क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार के माध्यम से गरीबों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं संचालित की है। जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गरीबो को भू खण्ड आवंटित कर उनके सपने को साकार करने की पहल की गई है। जिससे वे आगामी तीन माह में अपने मकान तैयार कर छत के नीचे रहने की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।
जिला जनसम्पर्क कार्यालय में पदस्थ जनसम्पर्क कर्मी दिवंगत स्वर्गीय जयप्रकाश भटनागर के आकस्मिक निधन पर आज जिला जनसम्पर्क कार्यालय शहडोल में शोकसभा आयोजित की गई।
भोपाल। 29 नवंबर 2017 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 12 साल होते ही भारतीय जनता पार्टी मिशन 2018 के लिए चुनावी शंखनाद करेगी। 'बेमिसाल 12 साल' शिवराज के इस कार्यकाल को लेकर पूरे प्रदेश में भाजपा एक स्टडी भी करवा रही है कि क्षेत्र की मैदानी हकीकत क्या है।
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर सामुदयिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एमबीबीएस डॉक्टर की डिग्री फ़र्ज़ी पाये जाने के बाद हड़कंप मच गया है. मामला उजागर होने के बाद कथित आरोपी डॉक्टर नौकरी छोड़कर फरार हो गया है.
भोपाल.राजनीतिक व सामाजिक कारणों से जेल में एक दिन भी बंद रहे मीसा बंदियों को राज्य सरकार अब आठ हजार रुपए सम्मान निधि देगी। राज्य सरकार ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि 2008 में संशोधन करते हुए कहा है कि कोई व्यक्ति यदि एक माह से कम समय के लिए जेल में बंद हैं तो उन्हें भी पैसा दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने गोराघाट में इफको कंपनी के खाद विक्री केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री जगदीश सिंह रावत, इफको के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एसबी सिंह, खाद विक्री केन्द्र के संचालक श्री कपिल अग्रवाल, स्थानीयजन व किसान उपस्थित रहे।
राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया दतिया पहुंची। स्थानीय हवाई पट्टी पर मध्यप्रदेश शासन की नगरीय प्रशासन विकास एवं जिला प्रभारी मंत्री दतिया श्रीमती माया सिंह ने उनकी गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की।
कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे गुरूवार 28 सितम्बर को सीहोर बस स्टेण्ड के पास संचालित दीनदयाल रसोई का औचक निरीक्षण करने पहुंचे वहां उन्होंने पाकशाला तथा भोजन कक्ष का निरीक्षण कर अच्छी साफ - सफाई और गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अविवादित नामांतरण, बँटवारा एवं अन्य राजस्व प्रकरणों संबंधी शिकायतों की संख्या शून्य करने का लक्ष्य तय करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व संबंधी शिकायतों की संख्या शून्य करने के लिये कमिश्नर और कलेक्टर समन्वय बनाकर काम करें। यह सुशासन का संकेतक है। श्री चौहान ने इस अवसर पर नयी नामांतरण पंजी का विमोचन किया।
भोपाल: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा है कि चुनावों में पार्टी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया संभालेंगे. दरअसल पिछले काफी दिनों से चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की कमान पर सस्पेंस बना हुआ था. उसी पर विराम लगाते हुए कमलनाथ ने यह बात कही. गुना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने कहा कि राज्य में पार्टी के नेता के तौर पर कमलनाथ के नाम पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है.